Mangal Dosh Puja Ujjain

मंगल दोष पूजा उज्जैन (Mangal Dosh Puja Ujjain) में करवाना अत्यंत फलदायी होता है और उसमे भी अगर गुरु जी आशीर्वाद साथ हो तो अतयंत शुभ है, गुरु जी ने वर्षो अपने पिता जी के साथ इस विषय पर अन्वेषण किया और इस समस्या का समाधान भी खोज लिया है, मंगल दोष का कुंडली में होना वास्तव में किसी व्यक्ति का दोष नहीं है, ये तो उसके हाथ में ही नहीं होता है की वो कब जन्म लेगा यानि की जन्म का दिन, स्थान, दिनांक, और परिस्थति साथ ही उसके हाथ में ये भी नहीं होता की उस समय ब्रह्माण्ड में घूमते हुए गृह किस स्थिति में है |

लेकिन ग्रहो की कुछ ऐसी दशा होता है जिसमे जन्मे व्यक्ति को मंगल दोष उसकी कुंडली में प्राप्त होता है, और इसका परिणाम होता है या तो विवाह में देरी या फिर वैवाहिक जीवन में अनबन, गुरु जी से तत्काल संपर्क करके उज्जैन में मंगल दोष (Mangal Dosh Puja) निवारण के लिए मंगल नाथ मंदिर में मंगल भात पूजन करवाए।

mangal dosh puja

क्या है मांगलिक दोष या मंगल दोष

सर्वप्रथम ये जानना जरुरी है की मंगल जैसे शब्द से कुंडली में होने पर भय क्यों ?, ये मंगल दोष कुशल मंगल वाले मंगल से अलग है, शास्त्रों, पुराणों और वेदो में भी मंगल गृह को युद्ध और शौर्य का देवता माना गया है, ये ग्रह अपने आप में पूर्ण सक्षम ही माना जाता है, निर्भयता और क्रोधी होना मांगलिक व्यक्ति की विशेष निशानी है, और कौन व्यक्ति मांगलिक है इसका निर्धारण उसकी कुंडली के प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अस्टम और द्वादस घर में होने पर उस व्यक्ति को मांगलिक माना जाता और इसका स्वभाव उग्र होने के कारण कई बार विवाह में विलम्ब होना, या होने के पश्चात रिश्तो में कड़वाहट का होने इत्यदि सामान्य लक्षण है, और इसी प्रकार की समस्याओ के कारन इसको मंगल दोष कहा जाता है और उज्जैन का प्रसिद्द मंगल नाथ का मंदिर मंगल दोष निवारण पूजा(Mangal Dosh Puja) के लिए विश्व प्रसिद्द स्थल है।

मंगल भात पूजा क्या है ?

उज्जैन के मंगल नाथ मंदिर में भगवान मंगल की पूजा होती है, जो की मंगल ग्रह के उग्र प्रभाव को सकारत्मक तरीके शांत करके के काम आती है, और यही पूजा मंगल भात पूजा कहलाती है क्युकी इसमें भगवान मंगल नाथ जी को भात से श्रृंगारित एवं पूजित किया जाता है, यह मंगल भात पूजन का उज्जैन में ही अनुष्ठान किया जाता है।

मंगल भात पूजा उज्जैन में ही क्यों ?

उज्जैन को मंगल दायक तीर्थ कहा गया है, यहाँ पर की गयी पूजा विशेष फलदायी होती है, और यहाँ का मंगल नाथ मंदिर अपनी विशेष भौगोलिक स्थिति के कारन विशिस्ट लाभदायी है, और सबसे विशेष बात ये है की उज्जैन नगरी ही भगवान मंगल की जन्मस्थली है, इसलिए यहाँ सम्पन्न पूजा का भगवान मंगल विशेष सम्मान देते है, और जो भी मनुष्य अपने कल्याण के निमित्त उज्जैन में मंगल भात पूजा अपने मंगल दोष के निवारण के लिए करवाते है उनके सभी कार्य सकारत्मक ढंग से होने लगते है।

मंगल दोष निवारण की भात पूजा उज्जैन में किससे करवाए ?

मंगल भात पूजा उज्जैन में करवाते है, अब मंगल के कारण बहुत से विद्वान कहते है यह पूजा सिर्फ मंगलवार को ही होती है, लेकिन यह पूर्ण सत्य नहीं है, मंगल भात पूजा भवन मंगल नाथ की पूजा है और इसको सप्ताह की किसी भी दिन अपनी सुविधा के अनुसार विद्वान विशेष्ज्ञ, सदाचारी एवं शाकाहरी ब्राह्मण से करवाए जो विभिन्न कर्मकांडो में पारंगत हो। उज्जैन निवासी पंडित ओमप्रकाश व्यास मंगल भात पूजा की विशुद्ध विशेष्ज्ञ विद्वान है, पूजन के उनसे परामर्श अवश्य ले, परामर्श पूर्ण रूप से निशुल्क है, जो आप फोन द्वारा भी ले सकते है।

Mangal Bhat Puja in Ujjain

Ujjain is one of the prominent place for the Mangal Dosh Nivaran Puja, this Puja is performed for those people whose horoscope (Janm Kundli) having Mangalik Dosh, people face some problems in their life due to Mangalik Dosh in the Kundli like delay in marriage, unhappy married life, unsatisfied relationship between husband and wife. Pandit ji having long years of experience in Mangal Dosh Shanti Puja in Ujjain in short it is called Mangal Bhat Puja, and having a long list of satisfied client all over the world, just dial his number and consult about the pujan in Mangal Nath Mandir Ujjain.

Mangal Bhat Puja in Ujjain Process

1. Sankalp (संकल्प)
2. Kalash Sthapana
3. Mangal Dev Invocation
4. Bhata Arpan / Bhog Offering 5. Havan (Yajna)
6. Purnahuti and Aarti

Fee/Cost of Mangal Dosh Nivaran Bhat Puja in Ujjain

Cost of Fee of Mangal Dosh Nivaran Bhat Puja in Ujjain is started from INR 2551 and go long as per the Puja